Parliament Session 2024 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल के बाद अब अखिलेश यादव ने भी NDA सरकार पर हमला बोला.
02 July, 2024
Parliament Session 2024 : 18वीं लोकसभा का सत्र जारी है. मंगलवार को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा होनी है. राहुल गांधी के बाद मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) भी केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार पर हमला बोला. इनमें NEET पेपर लीक समेत कई मुद्दे शामिल हैं.
अखिलेश के सरकार पर हमले
- अखिलेश ने कहा कि 4 जून 2024 का दिन देश में सांप्रदायिक राजनीति के अंत का दिन है. साथ ही सामूदायिक राजनीति की शुरुआत हुई है. इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति हमेशा के लिए हार गई है.
- लोकसभा में SP नेता अखिलेश यादव ने कहा कि BJP ने पिछले दस सालों में सिर्फ परीक्षा माफिया को जन्म दिया है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में कहा कि BJP की अगुआई वाले NDA की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने केवल ‘परीक्षा माफिया’ को पैदा किया है.
- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि इन चुनावों में सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई है.
- लोकसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत, देश के वोटरों की लोकतांत्रिक समझ की जीत है.
शाम को पीएम मोदी देंगे जवाब
वहीं, धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का मंगलवार शाम जवाब दे सकते हैं. इससे पहले लोकसभा में 16 घंटे की बहस सोमवार सुबह शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. सूत्रों के मुताबिक धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार शाम को खत्म हो सकती है, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जवाब देंगे. ‘नीट’ एग्जाम पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के वजह से शुक्रवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी थी.
यह भी पढ़ें: J&K School Closed: कश्मीर में भी गर्मी से नहीं राहत, बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां