NEET UG 2024 Re-Exam Results: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी( National Testing Agency) ने विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा (Re-Exam) का परिणाम घोषित कर दिए हैं.
01 July, 2024
NEET UG 2024 Re-Exam Results: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 की पुनर्परीक्षा (Re-Exam) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. NTA ने संशोधित रैंक लिस्ट जारी कर दी है. 30 जून को ही इसका परिणाम घोषित किया जाना था, लेकिन किसी कारण से नहीं हो पाया.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
बता दें कि NTA द्वारा रि-एग्जाम का आयोजन 1563 अभ्यर्थियों कि लिए किया गया था, लेकिन महज 813 उम्मीदवार ही इस परिक्षा में शामिल हुए थे. NTA ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवार अपना परिणाम (revised Score Cards ) वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर जाकर देख सकते हैं. आपको इस वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. फिर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल यहां डालना होगा. इसके बाद अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड को डाउनलोड या फिर प्रिंट कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों को चैलेंज करने का दिया गया मौका
NTA ने कहा कि 23 जून 2024 को NEET UG 2024 री-टेस्ट परिक्षा हुई थी,. इसमें 813 अभ्यर्थियों शामिल हुए. सभी अभ्यर्थियों के Provisional Answer Key स्कैंन्ड OMR शीट को 28 जून 2024 को पब्लिक नोटिस के जरिए जारी कर दी गई थी. इसके साथ ही अभ्यर्थियों से यह भी कहा गया था कि अगर आपको कोई भी संदेह है तो आप चैलेंज कर सकते हैं. NTA ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने चैलेंज भी किया, जिसे विशेषज्ञों द्वारा वेरिफाई किया गया. इसी के आधार पर रिजल्ट को फाइनल किया गया.
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां करें क्लिक