Kota Factory Season 3: राघव सुब्बू के डायरेक्शन में बनी वेबसीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है, जिस पर दर्शक भर-भर कर प्यार बरसा रहे हैं.
30 June, 2024
Kota Factory Season 3: ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है, जिसमें जीतू भैया की स्टूडेंट्स के साथ दोस्ती को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. छात्रों और जीतू भैया की दोस्ती दर्शकों को आखिर क्यों इतनी भा रही है, इस पर अभिनेता जितेंद्र कुमार का अपना विश्लेषण है.
जीतू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता जितेन्द्र कुमार मानते हैं कि ‘कोटा फैक्ट्री’ में उनके मशहूर किरदार की लोकप्रियता, लोगों की जिंदगी में राह दिखाने वालों की कमी की ओर इशारा करती है.
मार्गदर्शक और मार्गदर्शन की है कमी
एक्टर जितेंद्र कुमार कहते हैं कि, ‘मुझे लगता है कि जो प्यार इस शो को मिला या कैरेक्टर को मिला, उसे मैं बहुत क्लीयरली यही डिकोड कर पाता हूं कि छात्रों की रियल लाइफ में मेंटॉरशिप बहुत कम है. या तो वो सही तरीके से नहीं है, या फिर अवेलेबल ही नहीं है. लोग अकेला महसूस करते हैं.’
जितेन्द्र कुमार ने ये भी मानते हैं कि एक इंसान के तौर पर तो हम सोशल हैं. हमें एक्सप्रेस करना जरूरी है. हमें सपोर्ट बहुत जरूरी है.. उन्होंने आगे कहा, ‘यहां पर करेक्ट मेंटॉरशिप होना बहुत जरूरी है, यहां पर इस चीज की बहुत कमी है. इसलिए ये जो फिक्शनल करेक्टर है, इसको लोगों का इतना प्यार और इतनी सराहना मिली.’
क्या है ‘कोटा फैक्ट्री’ की कहानी?
इस वेबसीरीज की पृष्ठभूमि राजस्थान में कोचिंग हब कहे जाने वाले शहर कोटा की है. सीरीज की कहानी यहां अलग अलग प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की लाइफ जर्नी पर बेस्ड है. ये सीरीज दिखाती है कि यहां कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स जीवन की किन-किन चुनौतियों से जूझते हैं.
सीरीज का डायरेक्शन राघव सुब्बू ने किया है. सीरीज के तीसरे सीजन में जितेन्द्र कुमार के अलावा रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना, मयूर मोरे, राजेश कुमार और तिलोत्तमा शोम अहम किरदार में हैं.
यह भी पढ़ें: Mirzapur की दुनिया में ‘पागलपन’ नहीं कोई कमी, जानें कब रिलीज होगा सीजन 3