America Open 2024 : 49वीं रैंकिंग की मालविका ने हायलो ओपन 2022 में क्रिस्टी को हराया था, जब स्कॉटलैंड की शटलर ने चोट की वजह से दूसरे गेम में रिटायर होने का फैसला किया था.
29 June, 2024
America Open 2024 : भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड (Malvika Bansod) ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर (Christy Gilmour) पर तीन गेम की रोमांचक जीत से अमेरिका ओपर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के वुमेन सिंग सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. नागपुर की 22 वर्षीय मालविका ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता क्रिस्टी को 10-21, 21-15, 21-10 से शिकस्त दी.
क्रिस्टो से दो बार हार चुकी है मालविका
49वीं रैंकिंग की मालविका ने हायलो ओपन 2022 में क्रिस्टी को हराया था, जब स्कॉटलैंड की शटलर ने चोट की वजह से दूसरे गेम में रिटायर होने का फैसला किया था. वहीं भारतीय खिलाड़ी इससे पहले क्रिस्टी से दो बार हार चुकी हैं. इस साल अजरबैजान अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर जीतने वाली मालविका बंसोड का सामना अब जापान की छठी वरीय नातसुकी निडाइरा से होगा.
मेन्स सिंगल में प्रियांशु ने किया शानदार प्रदर्शन
मेन्स सिंगल में प्रियांशु राजावत ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे चीन के चौथे वरीय लेई लान जि की चुनौती पार नहीं कर सके और लगभग एक घंटे में 21-15 11-21 18-21 से हार गए. दूसरी वरीय त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को जापान की रूई हिरोकामी और युना काटो की छठी वरीय जोड़ी से 17-21 21-17 19-21 से हार झेलनी पड़ी, जिससे उनका अभियान में खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- T-20 WORLD CUP 2024: कहां और कब देख पाएंगे IND VS SA का फाइनल मैच