Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की जांच करेगी.
Delhi Airport News: देश की राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने का मामला गरमा गया है. इस राजनीति भी शुरू हो गई है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) ने एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की घटना की जांच के लिए तकनीकी समिति गठित की है. डायल ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना का कारण संभवत: भारी बारिश है. फिर भी जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
Delhi Airport News: लगाया जा रहा कारणों का पता
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हो गए. हादसे को लेकर डायल ने कहा कि शहर में रातभर भारी बारिश और हवाओं के कारण टर्मिनल-1 (टी1) के पुराने डिपार्चर की छत का एक हिस्सा ढह गया. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश लग रही है.
Delhi Airport News: सेवा बहाली में आएगी तेजी
कई तरह के सवाल उठने पर डायल ने घटना के कारणों की जांच की जाएगी और रिपोर्ट सौंपी जाएगी. घटना के बाद टी-वन पर उड़ान सेवा ठप है. डायल ने कहा कि वो स्थिति का सही से पता लगाने और सेवा बहाल करने में जुटी हुई है. टर्मिनल-एक का उपयोग इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है.