T20 World Cup 2024: भारत गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया.
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां अब खिताबी टक्कर दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगी. मैदान में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को बारिश ने कई बार परेशान किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की दमदार बैटिंग और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाया. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रनों की धुधांधार पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया. वहीं, टीम इंडिया के 171 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई. अब शनिवार को टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. ऐसे में टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का शानदार मौका है.
टीम इंडिया ने लिया बदला
कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की दमदार बैटिंग के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की शानदार स्पिन बॉलिंग के चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड से 2022 की विश्व कप हार का बदला लिया. दरअसल, टीम इंडिया वर्ष 2022 में सेमीफाइनल में ही इंग्लैंड से हारी थी. वहीं, रोहित शर्मा पिछले एक वर्ष के दौरान 3 आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की अगुवाई करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप और अब टी20 विश्व कप खेला और फाइनल में भी पहुंची.
नहीं चला इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज
वर्षा से बाधित इस सेमीफाइनल मैच में जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं प्रोविडेंस की मुश्किल पिच पर 171 रन का मजबूत स्कोर इंग्लैंड को भारी पड़ गया. विरोधी टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. हैरी ब्रुक ने 25, जोस बटलर ने 23 और जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए. इन तीनों के अलावा इंग्लैंड को कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. इसके साथ ही पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारतीय बॉलर्स का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के 171 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की मुश्किलें भारतीय स्पीनर्स ने भी बढ़ा दीं. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट, जबकि कुलदीप यादव ने भी चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 रन देकर इंग्लैड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.
देश-दुनिया की ताजा खबरें और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक