Bihar Bridge Collapse: मोतिहारी के बाद अब किशनगंज जिले में मारिया नदी पर बना पुल धंस गया है. खतरे को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने पुल के दोनों ओर आवागमन पर रोक लगा दी है.
27 June, 2024
Bridge Collapse: बिहार में लगातार पुल गिरने का सिलसिला जारी है. कभी निर्माणाधीन पुल गिर जाता है तो कभी उद्घाटन के एक दिन पहले पुल धराशायी हो जाता है. ताजा मामला किशनगंज जिले का है, जहां हादुरगंज प्रखंड के बांसबाड़ी श्रवण चौक इलाके में मरिया नदी पर बना पुल धंस गया. 70 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े इस पुल के बीच का एक पाया बारिश की वजह से नदी में धंस गया.
पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार?
पुल के धंसने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण के समय खूब भ्रष्टाचार हुआ. पुल के बनने के 6 साल बाद 2017 से ही पुल डैमेज होता गया. अब नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ चुका है. पानी के इस दबाव को पुल झेल नहीं सका. इसकी वजह से पुल के बीच का हिस्सा नदी के अंदर धंस गया. जिला मजिस्ट्रेट तुषार सिंगला ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
मोतिहारी, सिवान, अररिया में गिर चुके हैं पुल
पिछले हफ्ते ही मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल भरभरा कर गिर गया. अमवा गांव को ब्लॉक के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा ये पुल करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन चालू होने से पहले ही यह गिर गया. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के बजट वाले इस पुल का निर्माण धीरेंद्र कंट्रक्शन नाम की कंपनी कर रही थी.
इसके अलावा जून में ही सिवान के गंडक नहर पर बना पुल भी अचानक गिर गया. पुल जैसे ही गिरा एक तेज आवाज आई, जिसे सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया था. ये पुल हालांकि पुराना था, लेकिन आरोप ये भी है कि पिछले साल हुई नहर की खुदाई सही तरीके से नहीं की गई थी. ऐसे में पानी के तेज बहाव से पुल के पिलर से मिट्टी का कटाव होना शुरू हो गया और पुल गिर गया.
अररिया जिले में भी बकरा नदी पर बना पुल गिर चुका है. इस पुल को 12 करोड़ की लागत से बनाया गया था. पुल का उद्घाटन होना बाकी था, लेकिन उससे पहले ही पुल के दो से तीन पिलर नदी में धंस गए और फिर पूरा पुल गिर गया.
देश दुनिया की अहम खबरों के लिए करें क्लिक