UP News: भारतीय सीमा में बिना वीजा के घुसने की कोशिश कर रही एक चीनी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
26 June, 2024
Maharajganj News: बिना वीजा के भारत में घुसने की कोशिश कर रही एक चीनी महिला को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चीनी महिला काई जियाओहोंग नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी. इस दौरान उसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) की नियमित जांच के दौरान पकड़ लिया गया. हिरासत में लेने और पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा के सोनौली इलाके से की गई. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में चीनी महिला से कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
चीनी महिला के पास नहीं थे वैध दस्तावेज
सशस्त्र सीमा बल (SSB) के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला के पास चीनी पासपोर्ट था, लेकिन कोई वीजा नहीं था. चीनी महिला की जांच करने पर उसके पास कोई अन्य वैध दस्तावेज नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर खुफिया ब्यूरो (IB) को इस मामले की जानकारी दी.
पारगमन बिंदु है सोनौली
सोनौली उत्तर प्रदेश का एक कस्बा है. यह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है. सोनौली भारत और नेपाल के बीच एक प्रसिद्ध पारगमन का बिंदु है.