Parliament Session: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को ऊंट पर सवार होकर संसद में एंट्री करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया.
25 June, 2024
Parliament Session: लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने मंगलवार को ऊंट पर सवार होकर संसद में एंट्री मारने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. राजकुमार रोत ने कहा कि वे आदिवासी समुदाय से आते हैं. जो जंगल, जल और जमीन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि ऊंट ‘रेगिस्तान का जहाज’ है और उनका मकसद अपनी संस्कृति को सामने लाना है ताकि पूरा देश इसके बारे में जान सके. रोत ने कहा कि वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार रेगिस्तान में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों के विकास पर फोकस करे.
क्या है पूरा मामला
BAP सांसद राजकुमार रोत ऊंट पर सवार होकर शपथ लेने के लिए संसद जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने सिक्योरिटी का हवाला देते रोक दिया. उन्होंने कहा कि मैंने संसद के नियम पढ़े हैं और ये कहीं भी नहीं लिखा है कि ये गैरकानूनी है. सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि ऊंट पर सवार होकर संसद के अंदर जाने से रोके जाने पर वे सांसदों के विशेषाधिकार नियमों के तहत औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराएंगे.
कौन हैं राजकुमार रोत
सांसद राजकुमार रोत एक भारतीय राजनीतिज्ञ और चोरासी निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक और बांसवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. वह भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के संस्थापक और सदस्य हैं. 2024 के आम चुनाव में उन्होंने BJP प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 2,47,054 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता है.
ये भी पढ़ें- स्पीकर पद के लिए चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट, TMC ने जताई नाराजगी, कहा- हमसे पूछा नहीं