Atishi Hunger Strike: दिल्ली में पानी के संकट को लेकर अनशन पर बैठीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
25 June, 2024
Atishi Hunger Strike : दिल्ली में पानी के संकट को लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन जारी है. वहीं, जल मंत्री आतिशी भी अनशन पर बैठी हुई थीं. हालांकि, भूख हड़ताल की वजह से आतिशी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मंगलवार (25 जून) सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते सोमवार को आतिशी की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी.
इलाज कराने से किया इन्कार
डॉक्टरों की सलाह के बावजूद आतिशी ने शुरुआत में अस्पताल में अपना इलाज कराने से इन्कार कर दिया था. उनका कहना था कि वह तब तक इलाज नहीं करवाएंगी, जब तक कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे देता. वहीं, अब आम आदमी पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें जानकारी दी गई है कि आतिशी का वजन और ब्लड प्रेशर तेजी से कम हो रहा है. LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी इस हालत को खतरनाक बताया है.
आतिशी का दावा
वहीं, आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली को पिछले तीन हफ्ते से 100 MGD पानी कम मिल रहा है. पानी की इस कमी की वजह से दिल्ली में 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भरोसा दिलाया है कि वे इस बात पर गौर करेंगे कि क्या उनका राज्य दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे सकता है या नहीं?
यह भी पढ़ेंः ARVIND KEJRIWAL BAIL: अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या नहीं? आज दिल्ली HC सुनाएगा फैसला