India vs Australia: सोमवार को हुए सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 24 रनों से हरा दिया. इस हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.
25 June, 2024
India vs Australia, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने सेंट लूसिया में अपने अंतिम सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही टीम इंडिया के ग्रुप वन में लगातार तीन जीत से 6 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने रिकॉर्ड 34वीं जीत भी हासिल की है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 150 जीत हासिल करने वाला भारत पहला देश बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस महत्वपूर्ण मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 92 रन बनाए.
कप्तान ने बनाए 92 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 206 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में प्रतिद्वंद्वी टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन और मिशेल मार्श ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर तेज शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने पर भारत ने मैच पर पकड़ बना ली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा ने बनाना सबसे तेज अर्धशतक
रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज अर्शशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने टी20 क्रिकेट में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इस तरतह रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है.
भारत ने लिया बदला
भारत ने 24 रन से मुकाबला जीतकर पिछले साल वनडे विश्व कप में मिली हार का बदला ले लिया है क्योंकि इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने पर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारों की मानें तो अगर 25 जून को होने वाले मैच में अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.
देश-दुनिया की अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक