NEET Exam 2024: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने NEET-UG पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ पहली FIR दर्ज की है.
23 June, 2024
NEET Exam 2024 : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) के आयोजन में हुई अनियमितताओं के संबंध में एक FIR दर्ज की है. केंद्र सरकार ने 22 जून की रात इस मामले की जांच की जिम्मेदारी CBI को सौंपी थी. CBI के अधिकारियों ने कहा कि ‘CBI ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है’.
CBI कैसे करेगी जांच
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) सबसे पहले अपनी दो टीमों को बिहार और गुजरात भेजेगी. सीबीआई इन्हीं दोनों राज्यों से अपनी जांच शुरू करना चाहती हैं, क्योंकि सबसे पहले यहीं NEET-UG पेपर लीक के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारियां हुई हैं. फिर धीरे-धीरे जांच का दायरा दूसरे राज्यों तक बढ़ेगा.
कई शहरों में हो चुकी है कार्रवाई
NEET-UG पेपर लीक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए बिहार से लेकर झारखंड और गुजरात तक ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस आरोपियों और संदिग्धों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. बिहार और झारखंड की पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं, गुजरात पुलिस ने पंचमहल जिले के गोधरा शहर में जलाराम स्कूल के स्कूल प्रिंसिपल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.
5 मई को हुई थी परीक्षा
NEET-UG की परीक्षा 5 मई को देश भर में आयोजित की गई थी. इस बार करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी. NEET-UG का रिजल्ट जब से जारी हुआ है, तब से छात्र इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. देश के कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. 8 जुलाई को इस पर सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Session: हंगामेदार हो सकता है पहला सत्र, सोमवार से 3 जुलाई तक कई मुद्दों पर मोदी सरकार का टेस्ट