Bajrang Punia Suspended: नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं देने पर सस्पेंड कर दिया है. साथ ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
23 June, 2024
Bajrang Punia Suspended: नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को फिर से सस्पेंड कर दिया है और साथ ही एक नोटिस भी भेजा है. दरअसल बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था. इसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है. नोटिस का जवाब देने के लिए बजरंग पूनिया के पास 11 जुलाई तक का समय है.
मई में भी हुए थे निलंबित
इससे पहले 5 मई को भी NADA ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. पिछली बार जब NADA ने बजरंग को निलंबित किया था, तो उनका निलंबन 3 हफ्ते बाद एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल (ADDP) ने रद्द कर दिया था, क्योंकि NADA ने उन्हें नोटिस जारी नहीं किया था. इस बार NADA ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी किया है.
डोपिंग टेस्ट के नियमों का किया उल्लंघन?
पहलवान बजरंग पूनिया को भेजे गए NADA के नोटिस में कहा गया कि ‘आप पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियम (NADR), 2021 के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है और अब आपको अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.’ हालांकि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ने अपने ऊपर आरोपों से इंकार किया है. बजरंग पूनिया ने कहा कि, ‘उन्होंने कभी भी नमूना देने से मना नहीं किया है.’
क्या है NADR?
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 में पारित किया गया था. इस कानून को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के लिए खास वैधानिक प्रावधानों में जोड़ा गया था. इसे केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के जरिए संचालित किया जाता है. ये कानून खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करता है, क्योंकि इसमें उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त मौका मिलता है, विशेषकर तब जब वे डोपिंग रोधी आरोपों का सामना कर रहे हों. डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी का पदक, अंक और पुरस्कार जब्त कर लिया जाता है. इसके अलावा निर्धारित अवधि के लिए किसी प्रतियोगिता या कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक भी लगाई जा सकती है.