Delhi Airport Bomb : दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद जांच की गई और इस दौरान पुलिस भी हैरान रह गई.
23 June, 2024
Delhi Airport Bomb : 18 जून को जिस ई-मेल से दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की खबर मिली थी, उसे भेजने वाला कोई आतंकी नहीं, बल्कि 13 साल का एक बच्चा था. पूछताछ में लड़के ने बताया कि बम की खबर फैलाने का आइडिया उसे एक दोस्त के साथ बातचीत के दौरान आया था. इसी से प्रेरित होकर उसने मजे लेने के लिए मेल भेजा दिया था. ये घटना सोमवार (18 जून, 2024) की है, जब दुबई जाने वाली एक उड़ान में बम की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई.
यात्रियों की सुरक्षा को पुलिस ने दी प्राथमिकता
अहम ठिकानों पर बम होने की खबर के साथ ये आशंका रहती है, कि मेल या कॉल फर्जी हो. लेकिन इस आधार पर कोई छूट नहीं ली जा सकती. मामले में शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी.
डीसीपी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और इमरजेंसी घोषित कर दी गई. जांच के बाद पता चला कि ईमेल फर्जी था. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना जिस ई-मेल से मिली उसे आरोपी लड़के ने कुछ ही देर में ही डिलीट कर दिया था.
पूछताछ के बाद माता-पिता को सौंपा बच्चा
पुलिस ने कहा कि ये मेल उत्तराखंड के पिथौरगढ़ से भेजा गया था. इसके लिए एक जांच टीम को भेजा गया और वहां से 13 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया. इसके बाद लड़के ने पुलिस टीम को बताया कि उसके माता-पिता ने उसे एक मोबाइल दिया था, जो पढ़ाई के लिए था. इसी मोबाइल से फर्जी मेल भेजकर उसे डिलीट कर दिया.
बच्चे ने अपने माता-पिता को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि बहुत बुरी तरह से डर गया था. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद बच्चे को माता-पिता के पास सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- NEET-UG 2024: धांधली के आरोपों के बीच शुरू हुई NEET-UG की परीक्षा, ग्रेस मार्क्स वाले 1563 कैंडिडेट्स दे रहे एग्जाम