NEET-UG 2024: NEET-UG के रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स आज NEET-UG की दोबारा परीक्षा दे रहे हैं. इस एग्जाम को दोबारा से NTA ही कंडक्ट करा रहा है.
23 June, 2024
NEET-UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज NEET-UG का एग्जाम दोबारा से करा रहा है. इसमें वही छात्र शामिल हैं जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था. NTA ने इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किया था. इसका रिजल्ट 30 जून तक जारी किया जाएगा. इसमें ग्रेस मार्क्स वाले जो छात्र शामिल नहीं होंगे, उनका पुराना स्कोर कार्ड बिना ग्रेस मार्क्स के जारी किया जाएगा.
NEET-UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होनी है. अभी तक की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट काउंसलिंग की प्रक्रिया में रोक लगाने से मना कर चुका है. दूसरी तरफ सरकार ने NTA के डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है.
6 शहरों में हो रही परीक्षा
NEET-UG का रीएग्जाम उन 6 शहरों में हो रहा है, जहां समय के नुकसान के चलते छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था. ये परीक्षा बालोद, दंतेवाड़ा, सूरत, मेघालय, बहादुरगढ़, चंडीगढ़ में हो रही है. री-एग्जाम के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है.
क्या है NEET-UG
मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए NEET का एग्जाम सबसे जरूरी होता है. NEET का पूरा नाम ‘नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट’ है. NEET एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) कराती है. NEET के आयोजन का मुख्य कारण भारत में मेडिकल UG (अंडरग्रेजुएट) सीटों पर प्रवेश देना है. NEET परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है.