Saharanpur Lok Sabha Seat Defeat: पश्चिमी उत्तर प्रदेश इलाके की 26 सीटों में से सिर्फ 13 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी हार की वजह तलाशने में जुटी हुई है.
Saharanpur Lok Sabha Seat Defeat: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में राष्ट्रीय लोक दल को अपने साथ लाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश इलाके की 26 सीटों में से सिर्फ 13 सीटें ही जीत सकी, जबकि पिछली बार BJP ने18 सीटें जीती थी. हार बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन पार्टी खुद भी वजहों की तलाश कर रही है. जानकारों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर BJP की हार की बड़ी वजह अंदरूनी कलह रही.
RSS ने नहीं दिया साथ !
लोगों और धर्म गुरुओं का मानना है कि जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास भारतीय जनता पार्टी को ले डूबा. उनका यह भी दावा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने चुनाव में BJP का साथ नहीं दिया. यह कितना सच है? यह भी एक सवाल है, क्योंकि इस पर BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दोनों चुप हैं.
जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास BJP को ले डूबा
गौरतलब है कि सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद ने BJP के राघव लखनपाल शर्मा को 64 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. इमरान मसूद का भी मानना है कि BJP के जरूरत से ज्यादा दिखाए आत्मविश्वास की वजह से उसकी हार हुई. BJP भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिली हार की वजह तलाश रही है.
2019 में 62 सीटें जीती थी BJP
यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से BJP सिर्फ 33 सीटें ही जीत पाई. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे 62 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP बहुत बेहतर प्रदर्शन किया था. इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका लगा है. उसकी सीटें समाजवादी पार्टी से भी कम हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: NEET PG Exam Postponed: अब NEET PG परीक्षा भी हुई स्थगित, 11 घंटे पहले किया एलान