MP News: मध्य प्रदेश सरकार राज्य में भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करेगी.
22 June, 2024
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है. BJP सरकार ने राजधानी भोपाल के प्रवेश बिंदुओं पर इन देवताओं को समर्पित ‘स्वागत द्वार’ बनाने का भी निर्णय लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि मोहन यादव ने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए.
शहर के प्रवेश बिंदुओं पर बनेंगे स्वागत द्वार
मध्य प्रदेश सरकार राज्य में तीर्थ स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करेगी. CM मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य में भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों की पहचान करेगी और उन्हें तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करेगी. उन्होंने संबंधित विभाग को भोपाल शहर के प्रवेश बिंदुओं पर भगवान राम और भगवान कृष्ण को समर्पित स्वागत द्वार बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही 11वीं सदी के परमार वंश के राजा राजाभोज और महान राजा विक्रमादित्य को समर्पित प्रवेश द्वार बनाने की भी योजना की बात कही है. उन्होंने अधिकारियों को राज्य की सीमा पर प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश भी दिए, जिससे लोगों को मध्य प्रदेश की संस्कृति और धार्मिक महत्व के स्थानों के बारे में पता चल सके.
राज्य में कहां-कहां हैं धार्मिक स्थल
मध्य प्रदेश में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. राज्य में खजुराहो, कान्हा, सांची-भोपाल, माण्डू-इंदौर, ग्वालियर-शिवपुरी, पंचमढ़ी, बांधवगढ़, अमरकंटक, उज्जैन, ओंकारेश्वर और चित्रकूट धार्मिक स्थल हैं. इन सभी तीर्थ स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करने का फैसला मोहन सरकार ने लिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर में 2 गुटों के बीच झड़प, संदिग्ध जानवरों के कंकाल मिलने पर भड़की हिंसा; पुलिस पर भी पथराव