27 दिसंबर 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को तेलंगाना का दौरा करेंगे। यहां वह भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इसका मकसद लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को एक बड़ी पार्टी के तौर उभारने का है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि अमित शाह हैदराबाद में होने वाली पार्टी के कोर समूह की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान अमित शाह तेलंगाना में पार्टी के मंडल अध्यक्षों से बातचीत करेंगे। अमित शाह यहां भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा भी करेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत दर्ज की थी। लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की प्रचंड जीत से भाजपा की उम्मीदों को धक्का लगा है। हालांकि भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्र को जोड़ने की अपील के साथ पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।