UGC NET Paper Leak Case : यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
21 June, 2024
UGC NET Paper Leak Case : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही जांच के भी तेजी से शुरू होने की उम्मीद है. एफआईआर में फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि जूनियर रिसर्च फेलो, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी स्कॉलर्स के सेलेक्शन के लिए एनटीए की तरफ से यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा 18 जून को देश भर में दो शिफ्ट में कराई गई थी. अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था आईफोरसी से मिला इनपुट “इस बात का संकेत देता है कि परीक्षा में गड़बड़ी की गई है.
5-6 लाख रुपये में बेचा गया था पेपर
सूत्रों ने बताया कि परीक्षा के अगले दिन यूजीसी को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आईफोरसी) की साइबर क्राइम यूनिट से इनपुट मिला था कि ये पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था. इसके बाद इसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पांच से छह लाख रुपये में बेचा गया था. अपराधियों तक पहुंचने के लिए सीबीआई अपनी साइबर टीम, डार्कनेट एक्सप्लोरेशन सॉफ्टवेयर और आईफोरसी की मदद से जांच करेगी.
शिक्षा मंत्री ने परीक्षा रद्द होने पर दिया जवाब
यहां पर बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार शाम को नीट परीक्षा के साथ-साथ यूजीसी नेट परीक्षा के रद्द होने और विपक्ष की ओर से मामले में आरोपों पर भी जवाब दिया. वहीं, नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पारदर्शिता के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे’ उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर उसके साथ समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता सरकार की जिम्मेदारी है औक इसके लिए सरकार एक्सपर्ट कमेटी बनाएगी.
यह भी पढ़ें: NEET UG Controversy: हाई लेवल कमेटी करेगी NEET की जांच, शिक्षा मंत्री ने कबूली- गड़बड़ी की बात