27 दिसंबर 2023
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पिछली के चंद्रशेखर राव सरकर पर वार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने इस आस में विधानसभा चुनाव से पहले 22 टोयोटा लैंड क्रूजर कार खरीदीं कि दोबारा बीआरस की ही सरकार आएगी और के. चंद्रशेखर राव इन कारों का उपयोग कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस खरीद के बारे में किसी को पता नहीं था।
मुख्यमंत्री रेड्डी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक लैंड क्रूजर की कीमत तीन करोड़ रुपये है क्योंकि वे बुलेटप्रूफ हैं। केसीआर ने इस तरह से राज्य के लिए संपत्ति बनाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल जब मैंने अधिकारियों से पुराने वाहनों की मरम्मत के लिए कहा, जिससे मैं उनका उपयोग कर सकूं। तब अधिकारियों ने मुझे बताया कि पिछली बार हमने 22 लैंड क्रूजर कार खरीदी थीं। मेरे मुख्यमंत्री बनने के 10 दिन बाद तक मुझे भी इसके बारे में पता नहीं था। ये सभी कार विजयवाड़ा में थीं और तत्कालीन सरकार चाहती थी कि नए मुख्यमंत्री के रूप में केसीआर को शपथ का मौका मिले और कारों को लाया जाए।
रेड्डी ने कहा कि जब अधिकारियों ने उन्हें गाड़ियों के बारे में बताया तो उन्हें आश्चर्य हुआ। जनसंपर्क यात्रा ‘प्रजा पालना’ की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि पिछली सरकार की विफलताओं के कारण तेलंगाना की जनता को कई परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।