Assam Tea: असम की CTC चाय को नीलामी में अब तक सबसे ज्यादा कीमत मिली है. 1 किलोग्राम चाय 1,506 रुपये में बिकी हैं.
20 June, 2024
Expensive Tea Of Assam : असम के ओकमल चाय बागान में उगाई गई असम सीटीसी या क्रश, टियर और कर्ल चाय ने चाय नीलामी में अब तक की सबसे ज्यादा कीमत दर्ज की है. कोलकाता में पिछले हफ्ते हुई नीलामी में इस किस्म की एक किलोग्राम चाय 1,506 रुपये में बिकी. चाय को हैदराबाद (तेलंगाना) के एक शख्स के लिए खरीदा गया. इस बीच चाय कीमत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसका दाम जानकर लोग इस पर हैरानी भी जता रहे हैं.
चाय क्यों है इतनी महंगी?
जे. थॉमस एंड कंपनी के डायरेक्टर अरिजीत दासगुप्ता ने बताया कि ओकमल चाय बागान की तरफ से भारतीय नीलामी में सीटीसी चाय के लिए अब तक की सबसे ज्यादा कीमत दर्ज की गई है. यह मुख्य रूप से 3 वजहों से है. एक तो बागान सबसे बेहतरीन क्वालिटी की चाय बना रहा है तो दूसरी वजह यह है कि इस मौसम की शुरुआत में फसल की भारी कमी रही है, जिसके कारण कम मात्रा में चाय उपलब्ध है. तीसरा कारण यह है कि नीलामी सिस्टम में लोगों के इनहेरेंट नेचर की वजह से चाय खरीदने के लिए मुकाबला होता है. ऐसे में यह नीलामी असाधारण है.
कितनी रुपये में बेची गई चाय?
कोलकाता टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव कल्याण सुंदरम ने बताया कि ओकमल चाय पिछले हफ्ते कोलकाता में बिक्री संख्या 24 में 1506 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची गई थी. एक और लॉट 1011 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा गया था. पिछली सबसे ज्यादा कीमत 700 रुपये थी. ये बहुत ही खास चाय है. खरीदारों ने सैंपल देखे हैं और बेहतरीन क्वालिटी की वजह से कई खरीदारों के बीच होड़ लगी.
चाय की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड
मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ 40 किलो सीटीसी चाय वैरायटी को बिक्री के लिए रखा गया था. इस नीलामी में 1506 रुपये में एक किलो असम सीटीसी चाय की बिक्री ने 1,111 रुपये प्रति किलो के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Air pollution: पूरी दुनिया में 80 लाख लोगों की गई जान, भारत और चीन का बुरा हाल, पढ़ें ताजा रिपोर्ट