IMD Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लोगों को राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन 23 जून से फिर गर्मी लोगोंं को परेशान करेगी.
20 June, 2024
IMD Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी जारी है. तेज धूप और लू के चलते लोगों की जान जाने की खबरें भी लगातार मिल रही हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी क्षेत्र में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार रात के बाद गुरुवार सुबह कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की बारिश भी हुई है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, NCR (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति भी रहेगी, जबकि मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में लू की स्थिति संभव है और उसके बाद यह कम हो सकती है. भीषण गर्मी के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 22 जून तक 42 से 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 से 33 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 23 जून से लू एक बार फिर वापसी करेगी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से लेकर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा के अलावा दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम स्तर बारिश होने की संभावना है.
उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में होगी बारिश
वहीं, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अतिरिक्त मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Air pollution: पूरी दुनिया में 80 लाख लोगों की गई जान, भारत और चीन का बुरा हाल, पढ़ें ताजा रिपोर्ट