Alka Yagnik Diagnosed: प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें ‘रेयर हियरिंग डिसऑर्डर’ है. इसके बाद से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये बीमारी है क्या?
19 June, 2024
Alka Yagnik Diagnosed: प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने खुलासा किया है कि उन्हें ‘रेयर हियरिंग डिसऑर्डर’ है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘रेयर हियरिंग डिसऑर्डर’ ट्रेंड करने लगा. जाहिर है कि लोग इस बीमारी के बारे में जानना चाहते हैं जिससे अलका याग्निक जूझ रही हैं. आइए जानते हैं इस डिसऑर्डर के बारे में.
क्या है ‘रेयर हियरिंग डिसऑर्डर’
‘रेयर हियरिंग डिसऑर्डर’ ऐसी स्थिति है जिसमें इंसान को सुनाई देना बंद या कम हो जाता है. हमारी ऑडिटरी नर्व दिमाग तक ऑडियो सिग्नल पहुंचाती है. जब ये डैमेज होती है तो सुनाई देना बंद हो जाता है. सुनने की क्षमता कई बार धीरे-धीरे कम होती है और कई बार अचानक खत्म हो जाती है. वायरल फ्लू से पीड़ित लोगों को इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है. अलका याग्निक के केस में भी यही वायरल फ्लू जिम्मेदार है. इसका जिक्र उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया है.
हियरिंग लॉस के क्या हैं कारण?
- बहुत तेज आवाज के संपर्क में आने से सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है.
- कान या सिर में गहरी चोट के कारण भी ‘रेयर हियरिंग डिसऑर्डर’ हो सकता है.
- अल्का याग्निक ने बताया कि उन्हें ये बीमारी वायरल इन्फेक्शन की वजह से हुई है. जाहिर है इसका एक कारण वायरल संक्रमण भी है.
- कई बार इसका कारण जन्मजात भी हो सकता है.
बीमारी के लक्षण
- अचानक सुनने की शक्ति में कमी आना या बिल्कुल सुनाई ना देना.
- कभी कभी कानों में सीटी या घंटी बजने की आवाज के साथ-साथ झनझनाहट महसूस करना.
- कानों का सुन्न पड़ जाना.
इससे बचने के उपाय
- आजकल फ्लू और वायरल इन्फेक्शन बहुत आम है, इसकी चपेट में आने से बचें.
- भीड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाएं.
- फ्लू के लिए नियमित तौर पर वैक्सिनेशन लें. बहरेपन से खुद को बचाने के लिए ज्यादा शोर में रहने से बचें.
- अच्छी कंपनी का इयरप्लग इस्तेमाल करें.
- नियमित तौर पर कानों की जांच कराएं.
यह भी पढ़ें: 70 YEAR JALYOGI: 70 साल की उम्र और पानी में रोज 8 घंटे तक योगासन, मिलिए हैरतअंगेज ‘योगी’ से