IMD Weather Update: भीषण गर्मी के चलते मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का मौसम भी गर्म रहने की संभावना है.
18 June, 2024
IMD Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के करीब-करीब सभी राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. एक ओर तेज धूप के चलते आसमान से आग बरस रही है तो जमीन पर लू (Heat Wave) ने आम लोगों की जिंदगी को दुश्वार कर दिया है. पिछले एक महीने की बात करें तो उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही बना हुआ है. यही वजह है कि लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. पिछले 3 दिन के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में लू के चलते करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है. IMD के वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी 10 दिन तक उत्तर भारत को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके बाद मानसून की दस्तक के साथ बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी.
रातें भी होंगीं गर्म
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. इतना ही नहीं दिन में भीषण गर्मी और लू चल रही है तो रात में भी लू जैसी स्थिति बन गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग भागों के अलावा, उत्तरी राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू का असर आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में भी रात के समय भी गर्मी महसूस होगी.
कई राज्यों में चलेगी लू
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भी लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर की बात करें तो आगामी 20 जून तक असम और मेघालय में मध्यम स्तर से लेकर भारी स्तर तक बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील है.
कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
स्काईमेट के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, सिक्किम, दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी संभव है. इसी तरह कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, आंतरिक ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभावना बन रही है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.