Delhi Water Crisis : नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बताया कि DJB की तरफ से पानी की सप्लाई कम होने से लुटियंस दिल्ली के इलाके भी प्रभावित होंगे.
17 June, 2024
Delhi Water Crisis : देश की राजधानी दिल्ली में पानी का संकट अब बस्तियों से शुरू होकर पॉश इलाकों तक पहुंच गया है. दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते पानी का संकट दिल्ली के स्लम एरिया तक था, लेकिन अब यह समस्या लुटियंस दिल्ली की ओर भी कदम बढ़ा रही है. NDMC के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होगी. अधिकारियों ने इसका मुख्य कारण बताया कि तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट भूमिगत जलाशय को डीजेबी (दिल्ली जल बोर्ड) से पानी कम मिल रहा है.
वजीराबाद जल संयंत्र से नहीं छोड़ा जा रहा पानी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि कच्चे पानी की कमी की वजह से वजीराबाद जल संयंत्र से पीने योग्य पानी का उत्पादन सही से नहीं हो पा रहा है. तिलक मार्ग भूमिगत जल भंडार (UGR) और बंगाली मार्केट यूजीआर के कमांड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति दिन में एक बार (सुबह के समय) उपलब्ध कराई जाएगी.
लुटियंस दिल्ली के ये इलाके होंगे प्रभावित
अधिकारियों के अनुसार DJB की तरफ से पानी की सप्लाई कम होने से बंगाली मार्केट, एचसी माथुर लेन, बाराखंभा रोड, अशोका रोड, कॉपरनिकस मार्ग, बाबर रोड, पुराना किला रोड, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, केजी मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: रायबरेली सीट रखेंगे पास, वायनाड को राहुल ने किया बाय; प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव