27 दिसंबर 2023
एक दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की वीरता के लिए उनकी सराहना की। राजनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देगी। रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती राजौरी में सैनिकों वे कहा कि मुझे आपकी वीरता और दृढ़ता पर विश्वास है। जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता से आगे बढ़ना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आपको विजय मिलेगी।
राजनाथ सिंह ने सेना की ओर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद मृत पाए गए तीन नागरिकों का परोक्ष उल्लेख करते हुए कहा कि सैनिक देश को सुरक्षित रखते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा का अपना कर्तव्य निभाते हुए लोगों का दिल जीतना सैनिकों की जिम्मेदारी है।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि आप देश के रखवाले हैं। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ-साथ आम लोगों के दिल जीतने की भी बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। आप इस दिशा में प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी चूक हो जाती हैं। ऐसी चूक नहीं होनी चाहिए, जिससे देश के किसी भी नागरिक को ठेस पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्ध को जीतने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए आपको लोगों के दिलों को जीतना होगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी युद्ध को जीत लेंगे और आतंकवाद का भी ख़त्मा करेंगे, लेकिन इस दौरान हमें लोगों का दिल भी जीतना है, और यह आपके कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। राजनाथ ने कहा कि भारतीय सेना को अब दुनिया में कोई साधारण सेना नहीं माना जाता है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को उन तीन लोगों के परिवारों को न्याय का आश्वासन दिया जो पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो सैन्य वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद कथित तौर पर सेना की ओर से हिरासत में लिए जाने के पश्चात मृत मिले थे। राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ तीनों मृतकों के परिवारों से मुलाकात की
गौरतलब है कि सीमावर्ती जिले पुंछ और राजौरी की घटना के बाद राजनाथ सिंह यहां के सुरक्षा हालात की समीक्षा करने पहुंचे हैं। आपको बता दें कि पुंछ में 21 दिसंबर को ढेरा की गली और धत्यार मोड़ के बीच घात लगाकर किए गए हमले में चार जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आतंकियों के तलाशी अभियान के दौरान तीन नागरिकों की संदिग्ध मौत ने यहां के हालात को तनाव पूर्ण बना दिया था। पिल हाल इस मामले की जांच जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक राजनाथ सिंह के जम्मू कश्मीर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उनका स्वागत किया।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।