Haryana Police: गर्मी की वजह से बाहर निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते हरियाणा में पुलिस कर्मियों के लिए हवादार जैकेट की टेस्टिंग हो रही है.
17 June, 2024
AC jacket For Traffic Police: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों के लिए हवादार जैकेट की टेस्टिंग की जा रही है. इससे गर्मी में फील्ड ड्यूटी करने वालों को सहूलियत मिलेगी. जैकेट में दो छोटे पंखे और बर्फ के टुकड़े रखने की जगह है. ये सिस्टम वॉटर कूलर की तरह काम करता है. फिलहाल पुलिस शहर में 12 जगहों पर इन जैकेटों की टेस्टिंग कर रही है.
जैकेट की जारी है टेस्टिंग
गुरुग्राम के ACP सुखबीर सिंह ने बताया कि हमने 12 प्वाइंट पर इसका प्रयोग किया है और अभी एक हफ्ते तक हम देखेंगे कि इसका प्रयोग कितना सफल रहता है. उसके बाद प्रयोग के तौर पर जो होगा उस पर सकारात्मक कदम उठाएंगे. गुरुग्राम में आजकल अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. रविवार को यहां पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
जैकेट की खासियत
गर्मी की वजह से बाहर निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल अजीत शर्मा ने कहा कि इस जैकेट के अंदर आइस क्यूब के 4 पैड हैं. इसको पहनने के 50 से 60 मिनट तक तो जेकैट ठंडी रहती है. तब तक हम कम्फर्टेबल रहते हैं. फिर जैसे ही बर्फ पिघल जाती है तो वो हीट में बदल जाती है. इस जैकेट के ऊपर फैन भी है. हीट बनने के बाद यह फैन भी गर्म हवा देने लगता है. हालांकि, जैकेट हर तरह के साइज के लिए एडजस्टेबल है. इसको आसानी से टाइट और लूज किया जा सकता है. इसको पहनने में कोई दिक्कत नहीं है. ये एक अच्छी चीज है. फिलहाल गर्मी से कुछ राहत मिलने के संकेत मिल रहें हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून को छिटपुट बारिश हो सकती है. 19 से 21 जून को चंडीगढ़ और हरियाणा में दूसरी जगहों पर भी बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: Amul Ice Cream Case: नोएडा में अमूल की आइसक्रीम में निकला कनखजूरा, कंपनी ने बोला Sorry और टब भी वापस मांगा