Eid-al-Adha 2024 : देशभर में सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. समुदाय के लोगों ने सोमवार सुबह नमाज भी अदा की.
17 June, 2024
Eid-al-Adha 2024: देशभर में बकरीद (Eid-al-Adha 2024) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की रजा के लिए बकरे की कुर्बानी देते हैं. देखिये त्योहार से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें.
ईद का जश्न
देश भर में सोमवार को मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है.
ईद-अल-अजहा
इसे ईद-अल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है.
जामा मस्जिद
दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और नमाज अदा की.
ईद मुबारकबाद
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद भी दी.
सुरक्षा के इंतजाम
बकरीद त्योहार के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
खुश होते बच्चे
ईद के मौके पर खुश होते और खिलखिलाते बच्चे.
गुलजार जगह
बकरीद के मौके पर देशभर की सभी प्रमुख जगह और बाजार गुलजार हैं.
यह भी पढ़ें: Eid ul-Adha 2024: ईद पर अमन शांति की दुआ के लिए उठे करोड़ों हाथ, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने भी दी मुबारकबाद