17 जून, 2024
Sikkim Weather: राज्य के मंगन और लाचुंग में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने के चलते कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें मिल रही हैं. इसके चलते अलग-अलग जगहों पर देशी और विदेशी सैलानी फंसे हुए हैं.
Sikkim Landslide: सिक्किम के मंगन और लाचुंग में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से यहां कई देशी-विदेशी पर्यटक कई दिनों से फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. यहां सड़क और कम्युनिकेशन नेटवर्क टूटने से 1,200 से अधिक सैलानी फंस गए हैं. वह एक-दूसरे से संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से यहां से जल्द बाहर निकालने की अपील की. सैलानियों का कहना है कि उनके पास रेस्क्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले शनिवार को सरकारी बयान में कहा गया था कि अगर मौसम साफ रहा तो टूरिस्टों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाएगा.
1,215 सैलानी हैं फंसे
राज्य के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 15 विदेशी नागरिकों समेत करीब 1,215 सैलानी पिछले एक हफ्ते से लाचुंग में फंसे हुए हैं. बुधवार से ही लाचुंग और मंगन में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण यहां पर सड़क और कम्युनिकेशन नेटवर्क ठप पड़ा हुआ है. कम्युनिकेशन नेटवर्क बाधित होने से राहत कार्य में परेशानी आ रही है.
सैलानियों को निकालने की हो रही कोशिश
पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री शेरिंग थेंडुप भूटिया ने इस मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि पर्यटक परेशान न हों. हम जल्द ही इस परेशानी का हल निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रबंधन सैलानियों को बाहर निकालने के लिए लगा हुआ है. इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
कम से कम छह लोगों की मौत
भूस्खलन और भारी बारिश की वजह से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. पर्यटक कई दिनों से परेशान हैं. सैलानी यहां से जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं. डिकचू-संकलंग-टूंग, मंगन-संकलंग, सिंगथम-रंगरंग और रंगरंग-टूंग समेत अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं. संकलंग सस्पेंशन पुल के ढह जाने से उत्तरी सिक्किम से संपर्क टूट गया है. अब तक कुल 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. उत्तरी सिक्किम का जोंगू क्षेत्र भूस्खलन और बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
सैलानियों को मिल रही राहत सामग्री
सिक्किम के जोंगू से विधायक प्रेम सिंह तमांग और मंत्री पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने कहा कि प्रशासन इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने कई जगहों पर प्रीसाइडिंग अफसर को तैनात किया है, जिससे लोगों को जरूरी चीजें उपलब्ध हो रही हैं. सभी सैलानियों को भी राहत सामग्री बांटी जा रही है.
यह भी पढ़ें: India Weather Forecast: उत्तर भारत से मानसून कितना दूर, आखिर कब तक सताएगी गर्मी; नोट करें IMD का ताजा अलर्ट