Maharashtra Assembly Polls 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के लोगों ने दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की अजेयता का मिथक कितना खोखला है.
15 June, 2024
Maharashtra Assembly Polls 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में शिवसेना (यूबीटी) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके चलते राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उसका उत्साह बढ़ा है. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की जीत अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है. उन्होंने अपने संबोधन में विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगा.
उद्धव ने संयुक्त पीसी को किया संबोधित
उद्धव ठाकरे शनिवार को दक्षिण मुंबई में एमवीए सदस्यों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जहां एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी अपना पक्ष रखा. तीनों दलों के नेताओं ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए एक प्रारंभिक बैठक भी की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
महाराष्ट्र में परिवर्तन तय
इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की लोकसभा चुनाव 2024 में जीत अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में सरकार का परिवर्तन तय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए शरद पवार ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एमवीए के लिए राजनीतिक माहौल बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं.
यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं थीं, जो 2019 में राज्य में जीती गई एकमात्र सीट से एक बड़ी छलांग है, वहीं शिवसेना (यूबीटी) ने 9 और एनसीपी (एसपी) ने 8 सीटें जीतीं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को तीनों दलों में से सबसे अधिक सीटें मिली हैं. कुल 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा, उसके बाद कांग्रेस ने 17 और एनसीपी (एसपी) ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उधर, सत्तारूढ़ महायुति को केवल 17 सीटें ही मिल सकीं, जबकि BJP की सीटों की संख्या 23 (2019 में जीती गई) से घटकर 8 रह गई. एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने सात सीटें जीतीं, जबकि अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को सिर्फ़ एक सीट मिली.
यह भी पढें: G-7 Summit में PM मोदी ने किया कमाल, अब जापान और भारत के बीच होगा इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम