UPSC 2024: रविवार को UPSP की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए DMRC ने बड़ी राहत का एलान किया है. दरअसल, खंड 3 पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 2 घंटे पहले ही शुरू कर दी जाएंगीं.
15 June, 2024
UPSC 2024: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने बड़ी राहत का एलान किया है. DMRC ने आधिकारिक जानकारी में बताया कि खंड 3 पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं रविवार सुबह 2 घंटे पहले शुरू हो जाएंगी. DMRC के नए फैसले से UPSP की परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, हर दिन मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं, लेकिन 16 जून (रविवार) को सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाएंगीं. यह व्यवस्था इस रविवार को UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है.
स्टूडेंट्स के लिए सुविधा
नोएडा मेट्रो भी 16 जून को सुबह 6 बजे से UPSP छात्रों के लिए सेवाएं शुरू करेगा. UPSP की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सुविधा के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा रविवार सुबह छह बजे से शुरू होगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के ऑपरेटर के मुताबिक, आमतौर पर रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो कॉरिडोर की एक्वा लाइन सुबह आठ बजे से शुरू होती हैं. NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने बताया कि 16 जून को होने वाली UPSC परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए, एक्वा लाइन पर यात्री सेवाएं सुबह आठ बजे के बजाय सुबह छह बजे से शुरू होंगी और ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी.
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की अनाउंसमेंट
इससे पहले, DMRC ने भी एलान किया था कि उसके थर्ड फेस के सेक्शन पर रविवार को सुबह छह बजे से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. कुल मिलाकर ये छात्रों के लिए एक राहत की खबर है.
यह भी पढ़ेंः भीषण गर्मी की चपेट में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली में 6 दिन के लिए लू का अलर्ट जारी; जानें अन्य राज्यों का हाल