Home National सीपीआई नेता डी. राजा की सलाह : RSS से साफ करे BJP अपना रिश्ता, कहे- नहीं है मोदी से कोई संबंध

सीपीआई नेता डी. राजा की सलाह : RSS से साफ करे BJP अपना रिश्ता, कहे- नहीं है मोदी से कोई संबंध

by Live Times
0 comment
CPI leader d raja advice RSS clarify relation BJP no relation pm modi

RSS-BJP Dispute: आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के अहम नेता इंद्रेश कुमार के बयान ने भारतीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. साथ ही RSS और BJP के बीच संबंधों को सवालों के घेरे में ला दिया.

14 June, 2024

RSS-BJP Dispute: सीपीआई नेता डी. राजा ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) को ये साफ कर देना चाहिए कि उनका भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की BJP के खिलाफ की गई टिप्पणी पर डी. राजा ने कहा कि RSS राजनीतिक और सामाजिक मजबूरियों की वजह से ऐसे बयान दे रहा है.

‘दें सफाई’

पीटीआई वीडियो से बातचीत में डी. राजा ने कहा कि RSS को ये कहने दीजिए कि उनका मोदी और BJP से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन उन्हें पहले यह साफ करने दीजिए कि RSS और BJP के बीच क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि RSS को ये साफ करने दीजिए कि उनका BJP से कोई लेना-देना नहीं है.

संविधान के खिलाफ लड़ रहा RSS’

डी. राजा ने कहा कि RSS एक ऐसा संगठन है जो हमारे संविधान के खिलाफ लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आरएसएस कभी भी डॉ. अंबेडकर और दूसरे नेताओं द्वारा हमें दिए गए संविधान से सहमत नहीं है. डी. राजा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान संविधान खास मुद्दा बन जाता है.

इंद्रेश कुमार ने BJP को कहा- ‘अहंकारी’

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कड़े शब्दों में बयान देते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर ‘अहंकार’ और विपक्षी गुट इंडिया पर ‘राम विरोधी’ होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- BJP बनाम RSS : संघ नेता इंद्रेश कुमार के बयान के बाद ‘अहंकार’ पर घमासान, बीजेपी पर विपक्ष का बड़ा तंज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00