India Weather Forecast: दिल्ली और हरियाणा समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. इसके मद्देनजर आगामी कुछ दिनों के लिए IMD ने अलर्ट भी जारी किया है.
14 June, 2024
India Weather Forecast: मानसून 2024 (Monsoon 2024) के दस्तक देने के साथ ही दक्षिण के कई राज्यों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला भी जारी है. मानसून शुक्रवार (14 जून) से गुजरात में भी दस्तक दे देगा. उधर, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी के बीच लू का दौर भी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.
इस बीच IMD ने आगामी 16 जून तक यानी तीन दिन तक उत्तर प्रदेश के अलावा, हरियाणा, पंजाब और झारखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो शुक्रवार से लगातार 4 दिनों तक लू चलेगी. IMD के वैज्ञानिकों के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तो न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 30 से 31 डिग्री के आसपास पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं. इस दौरान गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे. दिन के साथ रात को भी गर्मी परेशान करेगी. कुल मिलाकर दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों के लोगों को आगामी 4 दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है.
कई राज्यों में बारिश का अनुमान
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, कोंकण और गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इसके अतिरिक्त कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और जम्मू कश्मीर के साथ आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश संभव है.
पंजाब समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट
उधर, मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण मध्य प्रदेश, आंतरिक ओडिशा में भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहेंगे. कई राज्यों में लू का अलर्ट भी जारी है. IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बरकरार रहेगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लू से लेकर भीषण लू लोगों को परेशान करेगी.