Home International Kuwait Fire : आग वाली बिल्डिंग में रहते थे 195 मजदूर, 49 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, विदेश राज्य मंत्री कुवैत रवाना

Kuwait Fire : आग वाली बिल्डिंग में रहते थे 195 मजदूर, 49 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, विदेश राज्य मंत्री कुवैत रवाना

by Live Times
0 comment
195 workers lived building caught fire 41 died 50 injured minister state foreign affairs kuwait

Kuwait Incident : पीएम मोदी ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय को एक्टिव रहने का निर्देश दिया है.

12 June, 2024

Kuwait Incident : दक्षिणी कुवैत की बिल्डिंग में लगी आग में 49 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें से ज्यादातर लोग भारतीय बताए जा रहे हैं. घटना पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुवैत में भारतीय दूतावास को हादसे पर नजर बनाए रखने को कहा है. पीएम के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री के.वी सिंह (K.V Singh) भी कुवैत रवाना हो चुके हैं. कुवैत से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी, वो दक्षिणी हिस्से में स्थित है. इस बिल्डिंग को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी NBTC ने मजदूरों की रिहाइश के लिए किराए पर ली थी.

बिल्डिंग में रह रहे थे 195 मजूदर

कुवैती मीडिया के मुताबिक इस बिल्डिंग में 195 मजदूर रह रहे थे. बुधवार की शाम 4.30 बजे बिल्डिंग के किचन से आग फैलनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. मिली ताजा खबर के अनुसार अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोग केरल, तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों के बताए जा रहे हैं. भारतीयों की संख्या ज्यादा होने की वजह से विदेश मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख

कुवैत हादसे पर दुख प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को हादसे में खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है’

हादसे के बाद एक्टिव विदेश मंत्रालय

पीएम मोदी ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्रालय को एक्टिव रहने का निर्देश दिया है. पीएम मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री के.वी सिंह को कुवैत रवाना कर दिया है. खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर लगातार हादसे का अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘कुवैत में भारतीय दूतावास हादसे से जुड़े सभी संबंधित पक्षों को पूरी सहायता प्रदान करने को तैयार है.’ विदेश मंत्रालय हेल्पलाइन के जरिए लगातार मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क में है. मुश्किल की इस घड़ी में उन्हें भरोसा दिया जा रहा है, जो लोग जख्मी हैं, उनका इलाज चल रहा है, जो लोग हादसे में मारे गए हैं, उनका पार्थिव शरीर भारत लाने की व्यस्था की जा रही है.

घायलों के इलाज में तत्पर कुवैत

हादसे में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इन सभी के इलाज की व्यवस्था कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है. घायलों में से 21 को अल-अदन अस्पताल, 6 को फरवानिया अस्पताल, 1 को अल-अमीरी और 11 को मुबारक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक हादसे के बाद से ही भारतीय दूतावास के अधिकारी उन अस्पतालों में जा रहे हैं, जहां जख्मी लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया है. कुवैत में भारत के राजदूत आदर्श स्वैका पहले ही घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं. अब कोशिश है घायलों को वक्त पर उचित इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें- Odisha CM Oath Ceremony Live Update : मोहन चरण माझी ने ली ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सरपंच के तौर पर राजनीति में ली थी एंट्री

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00