Goat Thief: देश की राजधानी दिल्ली में बकरियों की चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.
12 June, 2024
Goat Theft In Delhi: आपने बहुत सी चोरियों के बारे में सुना और पढ़ा होगा और हैरान भी हुए होंगे. यहां पर हम बता रहे हैं एक ऐसी ही चोरी के बारे में. जब चोरों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह भी हैरान रह गए. दिल्ली में चोर गए थे बकरे चुराने, लेकिन अंधेरा होने के चलते वह बकरियां चुरा लाए. घर आकर जब सच से सामना हुआ तो उन्होंने अपना सिर पीट लिया. दरअसल, चोर बकरीद (Eid al-Adha) पर बकरे चुराने गए थे. पूरा मामला दिल्ली के वजीराबाद इलाके का है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
6 बकरियों की हुई चोरी
अब सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने राजधानी के वजीराबाद इलाके से छह बकरियां चुरा ली हैं. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को बताया कि बकरों को ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए लाया गया था. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति उस दरवाजे का ताला काटता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां बकरों को रखा गया था. लेकिन साथ में वहां बकरियां भी मौजूद थीं।
चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद
इस वीडियो में कार के जरिये चोर बकरियों को कार से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उधर, बकरियों को गायब देखकर मालिक मुरसलीन ने तत्काल पुलिस को फोन किया. पीड़ित की मानें तो उसने बकरियों को दो लाख रुपये में खरीदा था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने और बकरियों को बरामद करने के लिए टीमें गठित की गईं हैं.
ईद पर दी जाती है कुर्बानी
बता दें कि 17 जून को देशभर में ईद मनाई जाएगी. मान्यता के अनुसार, बकरीद पर कुर्बानी का चलन है. ऐसे में बकरों की खूब डिमांड रहती है. बाजारों में 1 से 5 लाख रुपये तक बकरे बेचे-खरीदे जाते हैं. यही वजह है कि इन दिनों बकरों की चोरी के मामले बढ़ जाते हैं। हालांकि यहां चोर बकरों की जगह बकरियों को उठा ले गया।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर के तुषार ने रद्दी पेपर से बनाया भव्य राम मंदिर मॉडल