New Army chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले थलसेना प्रमुख होंगे. वह जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे. इसकी घोषणा मंगलवार रात को ही कर दी गई.
12 June, 2024
New Army chief: नए थलसेनाअध्यक्ष को लेकर पिछले कुछ समय से जो अटकलें लगाई जा रही थी, वो खत्म हो गईं हैं. अगले थलसेना प्रमुख के लिए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नाम का ऐलान कर दिया गया है. वो जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे. जनरल मनोज पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उपेंद्र द्विवेदी अभी थलसेना के उप-प्रमुख हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, ‘सरकार ने वर्तमान में थल सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को 30 जून की दोपहर से अगले थल सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.’
जनरल पांडे का बढ़ा दिया गया था कार्यकाल
सरकार ने पिछले महीने जनरल पांडे का कार्यकाल 31 मई को उनकी सेवानिवृत्ति से 6 दिन पहले एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. इस कदम से ये अटकलें शुरू हो गईं कि सेना के शीर्ष पद के लिए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की अनदेखी की जा सकती है. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह हैं. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह दोनों 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले है.
रीवा सैनिक स्कूल के रह चुके हैं पूर्व छात्र
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का जन्म एक जुलाई, 1964 में हुआ था. जनरल द्विवेदी ने रीवा स्थित सैनिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की. साल 1984 में वो सेना में शामिल हुए थे.उन्हें उस समय 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया था. वहीं, उत्तरी और पश्चिमी दोनों थिएटरों के संतुलित संचालन का अनूठा गौरव भी उनके नाम है. इतना ही नहीं उपेंद्र द्विवेदी ने अलग-अलग कमांड्स और विदेशों में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया है.
संभाल चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को चीन सीमा के साथ-साथ पाकिस्तान की सीमा पर भी सैन्य संचालन का व्यापक अनुभव है. द्विवेदी ने कश्मीर घाटी, भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स सेक्टर, इंस्पेक्टरेट जनरल असम राइफल्स में अपनी बटालियन की कमान संभाली है. जनरल द्विवेदी बख्तरबंद ब्रिगेड, सैन्य संचालन महानिदेशालय, सैन्य सचिव शाखा और डिवीजनल कोर मुख्यालय में स्टाफ ऑफिसर भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकवादियों के साथ दो मुठभेड़ में CRPF जवान शहीद, 6 सुरक्षाकर्मी घायल