ICC T20 World Cup 2024 : अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले गए पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच मुकाबले में जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
10 June, 2024
ICC T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में भारत ने छोटा स्कोर खड़ा करने के बाद भी पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग आज पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने को लेकर मेरी तारीफ कर रहे हैं और वहीं लोग एक साल पहले सवाल उठा रहे थे. बुमराह ने कहा कि कुछ लोग तो यह कह रहे थे कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मैं दोबारा टीम इंडिया के लिए ग्राउंड पर वापसी नहीं कर पाऊंगा.
बुमराह ने 14 रन देकर चटकाए थे 3 विकेट
अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले गए पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच मुकाबले में जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया. लो स्कोर मैच में ये तीन विकेट काफी अहम बने, क्योंकि इनके आउट होने से पाकिस्तानी टीम हार की दहलीज पर आसानी से पहुंच गई. साथ ही अगर इन तीनों में से एक भी खिलाड़ी मैदान पर टिक जाता तो भारतीय टीम मैच हार जाती.
मेरी सामने जो समस्या होती है : जसप्रीत बुमराह
मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि एक वर्ष पहले यही लोग कह रहे थे कि बुमराह का समय खत्म हो गया है और वह अब मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. लेकिन अब देख रहा हूं कि सवाल बदल गया है और कह रहे है कि गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि मैं इन मामलों में नहीं पड़ता हूं बल्कि अपने प्रदर्शन को लेकर काम करता रहता हूं. मेरे सामने जो भी समस्या होती है, मैं उसका मजबूती के साथ मुकाबला करता हूं.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच के बाद Delhi Police की ‘X’ पोस्ट से नहीं रुकी लोगों की हंसी, जानें ऐसा क्या बोले