25 दिसंबर 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनकी संकलित रचनाओं के 11 खंडों की पहली श्रृंखला जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के कार्यों से संबंधित पुस्तक का विमोचन कर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
पीएम मोदी ने इस मौके पर क्या कहा ?
जिस तरह पंडित मालवीय के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ सर्वोपरि था, वैसे ही हम राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध कई संस्थान स्थापित कर रहे हैं।
हमारी सरकार सुशासन के जिस सिद्धांत पर चलती है, उसके केंद्र में सत्ता नहीं, बल्कि जनसेवा है।
हम जो भी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय महत्व के संस्थान स्थापित कर रहे हैं, वह 21वीं सदी में भारत और पूरी दुनिया को नई दिशा देंगे।
हमने उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देकर एक नयी शुरुआत की है।
देश उन महान लोगों का ऋणी है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान दिया।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।