Monsoon 2024: मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य समय से 2 दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंच गया है. वैसे आमतौर पर मानसून 11 जून तक पहुंचता है.
10 June, 2024
Mumbai Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. इसकी शुरुआत सोमवार से ही होने जा रही है.उधर, देश की आर्थिक राजधानी मंबुई में मानसून पहुंच चुका है. इसके साथ ही बारिश भी शुरू हो गई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून के दिल्ली में पहुंचने की तारीख 27 जून होती है. वहीं, मुंबई मानसून तय समय से दो दिन पहले पहुंचा है. इससे पहले 2023 में दिल्ली और मुंबई में एक ही तारीख को मानसून ने दस्तक दी थी.
Monsoon 2024: मुंबई में मानसून की बारिश शुरू
दक्षिण पश्चिम मानसून मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर 11 जून तक पहुंचता है. हालांकि पिछले साल अरब सागर के ऊपर ‘बिपरजॉय’ चक्रवात की वजह से इसकी शुरुआत 24 जून को हुई थी. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है. रायगढ़ और रत्नागिरी जैसे पड़ोसी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है. सिंधुदुर्ग और उसके पड़ोसी जिले कोल्हापुर के ज्यादातर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों, खासकर मराठवाड़ा और विदर्भ रीजन में भारी बारिश की उम्मीद है.
Monsoon 2024: दिल्ली में तीन के लिए येलो अलर्ट जारी
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में अगले तीन दिन के दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी, इसके साथ ही लू चलने के भी संभावना मौसम विभाग की ओर जताई गई है. इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को 15 जून तक के लिए लू का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान तापमान भी 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Weather: यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट तो कहां होगी बारिश? जानें अपने-अपने राज्यों के मौसम का हाल