देश के पहले PM पंडित जवाहर लाल नेहरू का कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक था.
PM गुलजारीलाल नंदा का कार्यकाल केवल 13 ही दिन का था. वह 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक पीएम रहे.
लालबहादुर शास्त्री का कार्यकाल भी बहुत कम दिन तक ही था. वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक पीएम रहे.
इंदिरा गांधी का कार्यकाल 24 जनवरी 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक का रहा. वह सबसे शक्तिशाली पीएम बनीं
मोरारजी देसाई का कार्यकाल 24 मार्च 1977 से लेकर 28 जुलाई 1979 तक रहा.