24 दिसंबर
भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वह सरकार को अपनी स्थिति के बारे में बताकर निलंबन रद्द करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि फैसला करते समय हमलोगों ने किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। संजय सिंह ने कहा कि अगर मामले का समाधान नहीं होता तो वे कानूनी विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं।
WFI प्रमुख संजय सिंह ने क्या कहा ?
खेल मंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं और उनसे निलंबन हटाने का आग्रह कर रहे हैं।
अगर बातचीत से मामला नहीं सुलझता तो हम कानूनी विकल्प तलाश सकते हैं।
हम सरकार को बताएंगे कि हमने निर्णय करते समय नियमों का पालन किया है।
जो भी फैसले किए गए वह सर्वसम्मति से किए गए।
24 राज्य संघों ने हलफनामे दिए थे और हमारे पास ईमेल हैं।
यह मेरा कोई निजी फैसला नहीं था।
हमारे पास सब कुछ लिखित में है।
हम सबूत पेश करेंगे।
आपको बता दें कि खेल मंत्रालय ने रविवार को WFI की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित कर दिया। उसका मानना है कि उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना और खिलाड़ियों को तैयारी के लिए नोटिस दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की जल्दबाजी में घोषणा की गई।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।