रविवार को अपने डेब्यू मैच में उन्होंने रेयान अमांडा डॉस सैंटोस को हराया.
पूजा पूर्व राष्ट्रीय वुशु चैंपियन तोमर ने मैट्रिक्स फाइट नाइट और वन चैंपियनशिप सहित अन्य चैंपियनशिप में शामिल हो चुकी हैं.
पूजा तोमर ने अपने प्रतिद्वंदी को चित कर रिंग में लहराया परचम.
पूजा तोमर इतिहास रचते हुए UFC मैच जीतने वाली पहली मिश्रित मार्शल आर्ट फाइटर बन चुकी हैं.
आखिरी बार जुलाई में रूस की अनास्तासिया फेओफानोवा के खिलाफ खिताब का बचाव किया था.