PM Modi Oath Ceremony : नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले संसद भवन पर 5 लेयर की सुरक्षा तैनात कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सशस्त्र पुलिस जवानों सहित 2,500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
09 June, 2024
PM Modi Oath Ceremony : नरेन्द्र मोदी समेत कई सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले नई दिल्ली के कई जिलों सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी. क्योंकि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों के गणमान्यों को समारोह में आमंत्रित किया गया है और वह दिल्ली पहुंच गए हैं.
राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में लगाए गए ड्रोन
वहीं, राष्ट्रपति भवन के चारों ओर अर्धसैनिक कर्मियों, NSG और स्नाइपर्स की पांच कंपनियों को बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पहले ही तैनात की जा चुकी है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे भी सेवा में लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (DAP) जवानों सहित 2,500 से अधिक पुलिस कर्मियों को पहले ही कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किया गया है.
‘नो फ्लाइंग जोन घोषित’
नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दिल्ली पुलिस के लगभग 1100 यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर भी मेगा इवेंट के लिए राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे. सिक्योरिटी के मद्देनजर में ‘नो-फ्लाइंग’ जोन घोषित किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है.
मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार शाम होने वाले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. हालांकि, 08 जून तक कहा जा रहा था कि कांग्रेस को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है.
यह भी जानें
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 11.30 बजे अपने आवास पर चाय पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
- शाम को 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन शपथ ग्रहण करेंगे, उनके साथ कुछ सहयोगी नेता भी शपथ लेंगे.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सभी पीएम समेत सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएगी.
- मंत्रियों के विभागों का बंटवारा देर शाम या फिर सोमवार को किया जा सकता है
यह भी पढ़ें : Bihar News : BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर का बेतुका बयान, कहा- चुनावों में मुसलमानों का वोटिंग करना गलत