Home National UP Assembly Elections 2024 : कांग्रेस किसके साथ मिलकर लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव 2027 ? वरिष्ठ नेता ने किया खुलासा

UP Assembly Elections 2024 : कांग्रेस किसके साथ मिलकर लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव 2027 ? वरिष्ठ नेता ने किया खुलासा

by Live Times
0 comment
UP Assembly Elections 2024

UP Assembly Elections 2024 : यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के मुखिया अजय राय भावी रणनीति का खुलासा किया है.

07 June, 2024

UP Assembly Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन (I.N.D.I.A.) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए 80 सीटों वाले यूपी 43 सीटें हासिल की हैं. बताया जा रहा है कि यूपी लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सियासी दलों के लिए विधानसभा चुनाव-2027 का रोडमैप तय करेगा. कई दशकों से यूपी की सत्ता से बाहर कांग्रेस को भी उम्मीद है कि उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है तो वह चुनाव परिणाम के नजरिये से नए सिरे से विधानसभा चुनाव-2027 की रणनीति तैयार कर सकती है.

UP Assembly Elections 2024 : यूपी से BJP को उखाड़ फेकेंगे

अजय राय ने शुक्रवार को अहम बयान में कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन एक ‘स्वाभाविक गठबंधन है. ऐसे में यह उत्तर प्रदेश में BJP को सत्ता से ‘उखाड़ फेंकने’ के लिए अगले विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा. पीसीसी प्रमुख ने कहा कि वह शनिवार को दिल्ली जाएंगे और यह पुरजोर अनुरोध करेंगे कि राहुलजी संसद में रायबरेली सीट बरकरार रखें.

UP Assembly Elections 2024 : यूपी में सपा ने जीती हैं 37 सीटें

बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 एक साथ लड़ा और उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें सपा 37 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन स्वाभाविक है और यह यूपी में अगले विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा.

UP Assembly Elections 2024 : BJP से शुरू किया था राजनीति का सफर

यहां पर बता दें कि अजय राय ने अपनी राजनीतिक यात्रा भारतीय जनता पार्टी से शुरू की, लेकिन बाद में वह कांग्रेस में चले गए. 1996 से अब तक वे पांच बार विधायक रह चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर उन्होंने BJP छोड़ दी थी. कांग्रेस ने उन्हें 2014, 2019 और 2024 में टिकट दिया था.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति से नरेन्द्र मोदी को मिला सरकार बनाने का निमंत्रण, तय हो गई तारीख और शपथ ग्रहण की टाइमिंग

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00