NEET Exam: नीट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं जिसमें असम में सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में रहने वाली छात्रा प्रिया रामसियारी ने तीसरी कोशिश में ये एग्जाम पास कर लिए हैं.
07 June, 2024
NEET Exam Result 2024: असम में सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली की रहने वाली छात्रा प्रिया रामसियारी ने अपनी तीसरी कोशिश में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लिया है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रिया को एग्जाम में 540 नंबर मिले हैं. छात्रा प्रिया ने अपने पिता को पीलिया की बीमारी होने की वजह से खो दिया था और उनके इलाज में काफी रुपया भी खर्च हुआ. जिसके बाद प्रिया ने डॉक्टर बनने की कसम खाई थी.
डॉक्टर बनने का किया फैसला
छात्रा प्रिया रामसियारी ने कहा, ‘पापा जब बीमार हुए थे. जब हमारी आर्थिक अवस्था इतनी ठीक नहीं थी. मैं ठान ली थी कि मैं डॉक्टक बनूंगी. पापा की तरह इलाज तो मैं करूंगी और गरीब लोगों को मैं सुविधा दिलाऊंगी. जब उनसे पूछा गया कि-
सवाल: तुम्हारे पिता क्या करते थे?
जवाब: मेरे पापा बस चलाते थे.
सवाल: प्राइवेट बस? वो गुजर गए कब?
जवाब: 2020 में वे गुजर गए थे.’
24 लाख से ज्यादा छात्रों ने दिए एग्जाम
इस साल नीट एग्जाम के लिए 24 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पिछले साल की ही तरह करीब 56.2 फीसदी छात्रों ने इसे पास किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम को पास करने वालों में 5,47,036 छात्र, 7,69,222 छात्राएं और 10 ट्रांसजेंडर हैं. बीते मंगलवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2024 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. NEET का रिजल्ट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) में शामिल होने वाले MBBS उम्मीदवार exam.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu News: विल्लुपुरम के स्टूडेंट ने NEET एग्जाम में 100 प्रतिशत नंबर लाकर बनाया रिकॉर्ड