CM Kejriwal Arrest : अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम आवास से 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीएम केजरीवाल को कोर्ट ने 1 जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी.
05 June, 2024
CM Kejriwal Arrest : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित रूप से उत्पाद शुल्क नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत देने से इन्कार कर दिया. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में केजरीवाल की चिकित्सा जरुरतों का ख्याल रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा जज ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी 19 जून तक बढ़ा दी.
केजरीवाल की जमानत याचिका पर 7 जून को होगी
अदालत ने इस मामले में डिफॉल्ट जमानत की मांग करने वाली केजरीवाल की अर्जी पर 7 जून को सुनवाई करेगी. अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम आवास से 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीएम केजरीवाल को कोर्ट ने 1 जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी और 2 जून को केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था.
तुषार मेहता बोले- याचिका में कोई दम नहीं
सीएम केजरीवाल की तरफ से पेश वकील विवेक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के वजन में कुछ कमी आई है. कोर्ट ने साफतौर से कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से विस्तार से हलफनामा दायर किया जाए और स्पष्टता के बताए कि वह किस राहत की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पेश SGI तुषार मेहता ने प्रारंभिक आपत्तियां उठाई और कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है.
ये भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बढ़ा दी भारतीय राजनीति में हलचल, बिहार से दिल्ली तक हो रही चर्चा