Explainer : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और I.N.D.I.A. गठबंधन ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारी बहुमत से जीत दर्ज की.
05 June, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो चुके हैं. NDA गठबंधन को 291 सीटें मिली हैं. तो वहीं INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. इन नतीजों में BJP सबसे बड़ी पार्टी लगातार तीसरी बार बनी है. हांलाकि BJP को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला लेकिन जब विपक्ष के पूरे I.N.D.I.A. गठबंधन की 20 पार्टियों ने मिलकर 234 सीटें जीती हैं.
संजय सिंह ने कहा – दिल्ली की जनता ने BJP को सबक सिखाया
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि देखिए ये एक बहुत बड़ा संदेश दिया है देश की जनता ने प्रधानमंत्री जी को कि इस देश में तानाशाही की हुकूमत नहीं चलेगी. मंहगाई और बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा जनता के बीच में था और जो 400 पार की बात बार-बार मोदी जी कर रहे थे और उनकी पार्टी कर रही थी. इससे देश की जनता ने समझ लिया ये देश का संविधान बदलना चाहते हैं. आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहते है और ये जनआदेश उसी के कारण देश की जनता ने BJP को सबक सिखाने के लिए दिया है.
सागरिका घोष ने कहा – मोदी इस्तीफा दें, देश को नया PM मिलना चाहिए’
TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा कि ये BJP के लिए नुकसान है. 2024 के चुनाव में BJP की हार हो गई है. BJP बहुमत पाने में फेल रही है. यह चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया था. वो इस चुनाव अभियान के अगुवा थे. उनकी अगुवाई में इस चुनाव अभियान में हार हुई है. BJP ने बहुमत खो दिया है, इसलिए हमारी मांग है कि नरेंद्र मोदी तुरंत अपना इस्तीफा दें और देश अपना नया प्रधानमंत्री चुने. हमारा मानना है कि देश और मतदाता की मांग है कि भारत को नया प्रधानमंत्री मिले.
संजय राउत ने कहा – नहीं चला मोदी ब्रैंड
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनको 235 – 240 सींटे कुछ मिली हैं. मैंने देखी नहीं है क्या ये बहुमत है ? कल से मैं देख रहा हूं NDA की सरकार, NDA की सरकार लाने जा रहे थे मोदी की सरकार. मोदी जी कि सरकार लाने की बात हो रही थी ना मोदी जी सरकार कहां है ? ये जो दो चंद्रबाबू नायडू जी और नीतीश कुमार जी ये जो दो स्तंभ हैं, ये जो लकड़ियां हैं उसके ऊपर अब ये सरकार बनेगी, ये कभी भी गिर सकती है. तो मोदी जी की तो नाक कट गई है. तो हमको बिना नाक वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए. कैसे घूमेंगे? मोदी ब्रांड इज फिनिश.
तेजस्वी यादव ने कहा – बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक चीज तो साफ हो गया कि जो मोदी जी की बात करते थे. मोदी फैक्टर मोदी फैक्टर वो खत्म हो गया. BJP जो हो वो मैजोरटी से दूर चली गई है. जो सहयोगी हैं, अब उन पर डिपेंडेंट है और हम लोगों को खुशी है, इस बात की चलो हम लोग जो संविधान और लोकतंत्र बचाने का जो प्रयास था. उसमें हम काफी हद तक कामयाब हुए. अब हमारी यही उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बने खासतौर पर बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा दिलाए.
‘विपक्षी गुट को सरकार बनाने की कोेशिश करनी चाहिए’
CPI महासचिव डी. राजा ने कहा कि लोग कुछ नतीजे पर पहुंचे कि मोदी की विनाशकारी नीतियों को जारी नहीं रखा जा सकता है. अब मोदी प्रधानमंत्री नहीं रह सकते. लोगों ने सरकार बदलने का फैसला दिया है. मेरी पार्टी को उम्मीद है कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की पार्टियां साथ मिलकर काम करेंगी और देखेंगी कि हम लोगों और देश के हितों की सेवा कैसे कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार की बेटी ने चुनाव जीतकर बनाया रिकॉर्ड, PM मोदी ने बताया था अपनी ‘बेटी’