Lok Sabha Election 2024 : शेख अब्दुल राशिद आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बारामूला सीट पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन उमर अब्दुल्ला के बाद तीसरे नंबर पर रहे.
05 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (04 जून, 2024) को आ गए और इसमें NDA को बहुमत मिल गया है. वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव में कई रिकॉर्ड टूटे और कई बने भी. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बारामूला लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया.
राशिद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद
शेख अब्दुल राशिद आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बारामूला सीट पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन उमर अब्दुल्ला के बाद तीसरे नंबर पर रहे. कुपवाड़ा के रहने वाले 56 साल के शेख अब्दुल राशिद को साल 2019 में NIA ने टैरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. भारत के इतिहास में वे पहले लीडर थे, जिनपर टेरर एक्टिविटीज का आरोप लगा था. राशिद ने साल 2008 में पहली बार लंगेट सीट से जम्मू कश्मीर विधानसभा में जीत दर्ज की थी, 2014 में वे फिर चुनाव जीते थे.
पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने की हार स्वीकार
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला इंजिनियर राशिद साहब जब मैदान में उतरे, तो जाहिर सी बात है चुनाव में उनका मुकाबल करना हमारे लिए थोड़ा सा और मुश्किल पड़ गया. जिस तरह का सेंटीमेंट बना, जिस तरह नौजवानों ने, हमारी मांओं और बहनों ने इंजीनियर राशिद की रिहाई के लिए वोट डाले और यह नतीजा अब आपके सामने है, लेकिन चलिए कभी-कभार इलेक्शन में हार-जीत होती है. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी हार स्वीकार की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राशीद को जीत की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- एक तस्वीर ने बढ़ा दी भारतीय राजनीति में हलचल, बिहार से दिल्ली तक हो रही चर्चा