Sultanpur Lok Sabha Elections 2024: सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका गांधी (MANEKA SANJAY GANDHI) को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से हार मिली.
Sultanpur Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और फैजाबाद से सटी सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका गांधी (MANEKA SANJAY GANDHI) को हार मिली. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी (RAMBHUAL NISHAD Samajwadi Party Candidate) ने BJP उम्मीदवार मेनका गांधी को 43174 वोटों से हरा दिया. इस तरह कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन ने फैजाबाद, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली समेत पूर्वांचल की सभी सीटों पर जीत हासिल की है. यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में 80 सीट वाले इस सूबे से उसे सिर्फ करीब 35 लोक सभा सीट ही मिलती नजर आ रही हैं.
43,896 वोटों से हारीं मेनका
यह भी सच है कि 80 सीट वाले इस उत्तर प्रदेश से उसे सिर्फ करीब 35 लोकसभा सीट ही मिलती दिख रही है, जबकि उसे सूबे से 65 से ज्यादा सीटों पर जीत की उम्मीद थी. अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उसकी वरिष्ठ नेता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) भी चुनाव हार गई हैं. मेनका गांधी सुल्तानपुर सीट से चुनाव मैदान मे थीं. उन्हें मेनका को यहां समाजवादी पार्टी (SP) के रामभुआल निषाद (Rambhual Nishad) ने 43,896 वोटों से हराया. वह लगातार दूसरी बार इस संसदीय सीट से मैदान में थी. मेनका गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. 5 विधान सभा सीटों वाली सुल्तानपुर लोकसभा सीट में इसौली, सुलतान पुर, सदर, लंभुआ और कादीपुर क्षेत्र आते हैं.
पीलीभीत से कई बार बनी सांसद
बता दें कि सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 8 बार जीत दर्ज की है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यहां दो बार जीती है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार बार जीत अपने नाम की है. मेनका गांधी ने तो 1984 में अमेठी से राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जहां उनकी हार हुई. इसके बाद मेनका गांधी ने 1988 में उन्होंने जनता दल ज्वॉइन किया और उसकी महासचिव बनीं. उन्होंने अपना पहला चुनाव पीलीभीत से जीता और इसके बाद वह वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में मंत्री बनीं. इसके बाद उन्होंने 1996, 1998 और 1999 में जीत दर्ज की. साल 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की और पीलीभीत से जीत अपने नाम की.