Weather Update: मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में ज्यादा गर्मी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.
03 June, 2024
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी और लू से हाल बेहाल है. आलम यह है कि ओड़िशा में लू के चलते करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने सोमवार को कहा कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर लू चलती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में चार-छह जून के बीच आंधी तूफान का अनुमान जताया है.
कुछ राज्यों में रहेंगे हीट वेव के हालात
सोमा सेन रॉय ने कहा कि हमने पहले जो भी अनुमान लगाया था, उसके अनुसार हीट वेव के हालात में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में वर्तमान में अगर आप देखें तो हम कल एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके वजह से हमें उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में ज्यादा वृद्धि की उम्मीद नहीं है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बहुत कम जगहों पर हीट वेव के हालात रहेंगे.
पंजाब में ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने कहा कि हम उत्तर पश्चिम भारत में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों यानी तीन, चार, पांच और छह जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रहे हैं. पंजाब में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि हरियाणा में येलो अलर्ट रहेगा और उसके बाद गरज के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है. इसकी वजह से हम अगले चार-पांच दिनों के दौरान बहुत ज्यादा तापमान में गिरावट या लगभग इसी तरह के तापमान की उम्मीद कर रहे हैं.
कई राज्यों में दस्तक देगा मानसून
सोमा सेन रॉय ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आज दक्षिण कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इन जगहों पर मानसून मजबूत है. हम कर्नाटक के बाकी हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. हम अगले दो-तीन दिनों के दौरान कर्नाटक के बाकी हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं.